बदायूं, अगस्त 26 -- दातागंज, संवाददाता। दातागंज तहसील क्षेत्र में धान की फसल की उपज बढ़ाने के लिए किसानों के लिए खाद की अत्यधिक आवश्यकता है। खाद की मांग बढ़ने पर लोग खाद की दुकानों की ओर दौड़ पड़े हैं। समितियों और ई-इफको बाजार तक किसानों की लंबी लाइनें लग रही हैं। किसानों को घंटों इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। खाद की दुकानों पर मारामारी की स्थिति है। सोमवार को नगर और देहात की समितियों पर किसानों की भीड़ भाड़ रही है। दातागंज को खाद केंद्र पर ही खाद मिल रही है तहसील क्षेत्र के किसान सुबह ही दुकान खोलने से पहले ही इफको खाद केंद्र पर आ जाते हैं। सोमवार की सुबह छह बजे से किसान पहुंच गए थे, लेकिन दस बजे ईफको बाजार केंद्र खुला तब तक किसानों की संख्या सैकड़ों में पहुंच गई। किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं वह मुश्किल शाम तक खाद म...