अमरोहा, जुलाई 17 -- क्षेत्र के किसान इन दिनों यूरिया किल्लत से जूझ रहे हैं। ईख व धान के लिए यूरिया नहीं मिल रहा। बुधवार को साधन सहकारी समिति पर उपलब्धता के बावजूद भी किसानों को यूरिया का वितरण नहीं किया गया। जिला कृषि अधिकारी से मामले की शिकायत की गई है। इस समय किसानों को गन्ने तथा धान की फसल के लिए यूरिया की सर्वाधिक आवश्यकता है। किसानों का कहना है कि कस्बे में किसी भी निजी दुकान पर यूरिया नहीं है। सहकारी समिति पर यूरिया है लेकिन, आरोप के मुताबिक किसानों को वितरित नहीं किया जा रहा। लतीफ अहमद, सदाकत अली, शौकत अली, रहीस अहमद, जागेश कुमार, ऋषिपाल, करनवीर व अजयपाल का कहना है कि कई दिनों से समिति के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। समिति के गोदामों में यूरिया होने के बावजूद किसानों को बताया जा रहा है कि स्टॉक उपलब्ध नहीं है...