अंबेडकर नगर, अगस्त 26 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र में बारिश के बीच में भी लाइनों में खड़े रहकर किसान एक एक बोरी यूरिया लेने के लिए परेशान दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी भी यूरिया नहीं मिल पा रही है। समय पर यूरिया न मिलने के कारण किसानों की धान की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। भीटी तहसील क्षेत्र में धान और अन्य फसलों की वृद्धि के लिए किसानों को इस समय यूरिया खाद की अत्यधिक आवश्यकता है, जिसकी भारी किल्लत सामने आ रही है। खाद लेने के लिए विपरीत मौसम में भी किसान खाद वितरण केंद्रों पर दिन भर जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन खाद की पर्याप्त आपूर्ति न होने से घंटों लाइन में लगे किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। सोमवार को तहसील मुख्यालय के पीसीएफ गोदाम स्थित खाद वितरण केंद्र पर सुबह पांच बजे से ही किसानों की लंबी कतार लग ग...