महोबा, दिसम्बर 13 -- प्राइवेट दुकानों में यूरिया मंहगें दाम में बिक रही पुलिस के आश्वासन के बाद खोला गया जाम फोटो 13 एमएचओ 18 राजमार्ग में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करते किसान। पनवाड़ी, संवाददाता। यूरिया न मिलने से परेशान किसानों ने झांसी मिर्जापुर राजमार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि प्राइवेट दुकानों में निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा वसूले जा रहे है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। शनिवार को परेशान किसानों ने राजमार्ग में पाठकपुरा के पास जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान विजयपाल, सुमित राजपूत, ओमप्रकाश का कहना है कि पिछले कई दिनों से यूरिया के लिए परेशान हो रहे है। समितियों में लाइन लगाने के बाद भी यूरिया नहीं मिल रही है। बाजार में दुकानदार मंहगे दाम में यूरिया की ब्रिकी कर रहे है। ए...