जहानाबाद, अगस्त 20 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। प्रखंड मे इन दोनों धान की फसल में यूरिया का छिड़काव किया जा रहा है। इससे यूरिया की मांग बढ़ गई है। उरिया खरीदने के लिए किसान लोग बाजार पहुंच रहे हैं। जिससे दुकानों के साथ बिस्कोमान गोदाम में भी भीड़ देखी जा रही है। बिस्कोमान गोदाम में यूरिया उपलब्ध कराने के कारण सबसे अधिक किसान वहां पहुंच रहे हैं। बिस्कोमान कार्यालय खुलने के पहले से ही लोग लाइन में खड़े हो जाते हैं। गोदाम में प्रतिदिन 200 से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में उर्वरक दुकानों में भी यूरिया की बिक्री की जा रही है। किसानों का कहना है कि बिस्कोमान माध्यम से यूरिया सस्ते दर पर मिल रहा है। जिसके कारण लोग यहां पहुंच रहे हैं। विस्कोमान में यूरिया 266 रुपए बोरा मिल रहा है जबकि बाजार में 320 रूपए बोरा मिल रहा ह...