महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के असुरैना टोला कुकेसर स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड तरैनी में कुल 800 बोरी यूरिया खाद पहुंची। यूरिया खाद आने की सूचना पर स्थानीय किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। यूरिया खाद मिलने की आस में कुछ किसान भूखे-प्यासे लाइन में लगे रहे। इस दौरान कुछ किसानों को खाद मिला तो कुछ को निराशा हाथ लगी। किसान भगवंत, पवन यादव, प्रह्लाद, मुन्ना, राकेश, विनोद, आकाश, संदीप, राम केवल, भगवंती देवी आदि ने बताया कि भोर से ही समिति पर आए हुए हैं लेकिन वितरण सुचारू रूप से नहीं होने के कारण खाद व खाद का टोकन नहीं मिला है। कुछ किसान रात से ही दो बोरी खाद मिलने की आस में भूखे-प्यासे कागजात के साथ लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पाया है। इस संबंध में सचिव धीरेंद्र सिंह ने बताया कि नियमा...