देवरिया, सितम्बर 19 -- खुखुन्दू(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के परसिया मिश्र में शुक्रवार को यूरिया खाद के लिए किसानों ने शुक्रवार को देवरिया-सलेमपुर फोरलेन जाम कर दिया। किसी तरह से किसानों को समझा-बुझाकर प्रशासन ने जाम समाप्त कराया। परसिया मिश्र स्थित गोदाम पर क्षेत्र के दूर दराज से आए किसानों ने सुबह से ही यूरिया खाद के लिए गोदाम पर जमवाड़ा शुरू कर दिया था। वह कुछ समय तक खाद के लिए लाइन में लगे रहे। किसानों के प्रयास करने के बाद भी खाद नहीं मिलने पर उन्होंने देवरिया-सलेमपुर फोरलेन जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के एस आई सुरेंद्र कुमार मिश्रा मय फोर्स पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। गोदाम की प्रभारी रीता मिश्रा ने बताया कि 333 बोरी यूरिया खाद आई थी। जिसका वितरण क्षेत्र के किसानों म...