महाराजगंज, जुलाई 11 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सदर क्षेत्र के इफको बिक्री केंद्र पर गुरुवार को यूरिया खाद के लिए सुबह से ही किसानों की लंबी लाइन देखने को मिली। बीते एक सप्ताह से खाद न मिलने के कारण किसानों में बेचैनी बनी हुई थी। जैसे ही बुधवार को यूरिया खाद की नई खेप केंद्र पर पहुंची, गुरुवार सुबह तड़के ही किसानों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। खाद की उपलब्धता की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से किसान इफको केंद्र पर जुटने लगे। कुछ किसान तो आधी रात से ही केंद्र के पास लाइन में लग गए थे ताकि उन्हें समय पर खाद मिल सके। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन और इफको कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खाद वितरण के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड और खतौनी दिखानी पड़ी। हर किसान को निर्धारित मात्रा में यूरिया दी गई, जिससे ज्यादा से ज्यादा किस...