महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धान में यूरिया छिड़काव के लिए समितियों पर किसानों की भीड़ देखने को मिल रही है। विभाग का कहना है कि जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। विभागीय एमएफएमएस पोर्टल के मुताबिक मंगलवार को सभी समितियों पर यूरिया खाद उपलब्ध है। जिस समिति पर पांच एमटी से कम यूरिया दिख रही है, वहां विभाग फौरन खाद भेज दे रहा है। पॉस मशीन से यूरिया वितरण में कभी-कभी नेटवर्क के चलते वितरण में विलंब हो रहा है। परतावल क्षेत्र के पांच समितियों की पड़ताल में अन्य सभी समितियों पर यूरिया की उपलब्धता मिली। मंगलपुर व कतरारी में चार-चार सौ बोरी यूरिया है। अहिरौली समिति पर मंगलवार को 600 बोरी यूरिया खाद बंटी। यहां 174 बोरी यूरिया अवशेष है। बसहिया बुजुर्ग में आठ सौ बोरी यूरिया खाद बंट चुकी है। पोर्टल के मुतबिक यहां तीन एमटी खा...