महाराजगंज, अगस्त 8 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा उर्फ खोरिया बाजार के साधन सहकारी समिति लिमिटेड सिरसिया खास में गुरुवार को यूरिया खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग आधी रात से ही लाइन लगा लिए थे। आगे-पीछे होने के चक्कर में लोग भिड़ गए और मारपीट भी हुई। सूचना पर पहुंचे सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी व थानाध्यक्ष पुरूषोतम राव ने मोर्चा संभाला और लाइन लगवाकर खाद बंटवानी शुरू की। समिति पर 440 बोरी यूरिया आई है। खाद आने की सूचना पर भोर से ही महिला व पुरुष किसानों की लम्बी कतार लग गई थी। समिति खुलते ही लोग टूट पडे और भोर से लाइन में खड़े किसानों की लाइन तितर-बितर हो गई। लाइन टूटते ही आगे पीछे खड़े होने के चक्कर में कुछ लोग आपस में ही भिड़ गए और कहासुनी के बीच मामला मारपीट में बदल गया। इसमें सोनपिपरी गांव के एक...