हाथरस, जुलाई 16 -- - किला स्टेशन पर लगी रेक से थोक व्यारियों द्वारा फुटकर विक्रेताओं को दिया जा रहा अधिक मूल्य पर यूरिया खाद - खाद लेने आए फुटकर विक्रेताओं ने अधिक मूल्य पर यूरिया देने व साथ में लगेज दिए जाने का किया विरोध, दुकानों से हुई नोंक-झोंक - दुकानदार अपनी समस्या को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी को भी दे चुके हैं शिकायती पत्र हाथरस। यूरिया के मूल्य से अधिक रुपए लेने पर फुटकर खाद विक्रेताओं में गुस्सा है। इस बात को लेकर दुकानदारों व फुटकर विक्रेताओं में नोंक-झोंक हो गई। किला स्टेशन पर लगी रेक से फुटकर विक्रेताओं को अधिक मूल्य पर यूरिया खाद दिए जाने का आरोप थोक व्यापारियों पर लगाया जा रहा है। यूरिया खाद के साथ में लगेज दिए जाने का भी दुकानदारों ने विरोध किया। दुकानदार अपनी समस्या को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी को भी शिकायत पत्र दे चुके है...