शामली, जून 27 -- सहकारी समितियों पर यूरिया आते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीस दिन से यूरिया की किल्लत झेल रहे किसानों की सहकारी समिति पर लंबी लाइने लग गई। सैकड़ों किसान लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार करने लगे। किसानों की भीड़ इस कदर बढ़ी कि महज चार घंटे में 800 कट्टे किसानों को वितरित कर दिए गये। कर्मचारियों ने भी व्यवस्था बनाने को खतौनी की नकल देखकर यूरिया वितरित किया। सहकारी समिति बल्लामाजरा के कार्यालय चौसाना पर गुरूवार को एक हजार कटटे यूरिया के देखकर किसानो के चेहरे खिल गयें । लंबी प्रतीक्षा और थकावट के बावजूद किसानों के चेहरे पर संतोष था कि उन्हें आखिरकार यूरिया मिल गया। कुछ किसानों संदीप कुमार, राजकुमार, सुबोध कुमार, रामपाल सिंह, रोहित शर्मा,हसन राणा, नवाब राणा,ने बताया कि अगर समय पर खाद नहीं मिलती, तो गन्ना व धान की फसल पर इसका...