सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने जोगिया के जोगिया एवं टड़िया बाजार स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (वीपैक्स) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर का मिलान किया। स्टाक सही पाया गया। डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि वितरण रजिस्टर में मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं खेत का रकबा अवश्य दर्ज कराएं। किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। किसान से फोन से वार्ता किया। किसान द्वारा अवगत कराया गया कि खाद सही दर पर मिला है। बाद में डीएम ने पुनीत ट्रेडर्स कपिया चौराहा का औचक निरीक्षण किया। स्टाक सही पाया गया। यहां भी किसान ने अवगत कराया कि खाद सही दर पर मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...