हापुड़, जून 22 -- जिले में यूरिया संकट की समस्या आम हो गई है। किसानों को सहकारी समिति, गन्ना समिति के गोदाम से यूरिया नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मेरठ-हापुड़ सांसद अरूण गोविल ने यूरिया संकट को लेकर डीएम अभिषेक पांडेय से मुलाकात की। सांसद ने सभी सहकारी समिति, गन्ना समिति पर यूरिया की जांच कराकर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मेरठ-हापुड़ सांसद अरूण गोविल ने डीएम अभिषेक पांडेय से शनिवार को फोन पर वार्ता की। सांसद ने कहा कि किसानों की लगातार शिकायत आ रही है कि सहकारी समिति व गन्ना समिति के गोदाम पर यूरिया नहीं मिल पा रहा है। जबकि यह समय फसलों में यूरिया लगाने का है। लेकिन गोदामों पर यूरिया नहीं मिल पाने के कारण किसानों की फसल खराब हो रही है। सांसद ने डीएम से किसानों की समस्या का तत्काल प्रभाव से समाध...