बहराइच, अगस्त 8 -- सहकारी संघ का एसडीएम-सीओ ने किया निरीक्षण बहराइच/बाबागंज। जिले भर में यूरिया के लिए मारामारी चल रही है। नवाबगंज ब्लाक के कुछ इलाकों में राहत के लिए यूरिया पहुंचाई गई लेकिन वहां किसानों की लम्बी लाइन लगी रही। भारी पुलिस के बीच खाद बंटवाने का काम हुआ है हालांकि किसानों को तीन से चार घंटे लाइन में रहने के बाद खाद मिल सकी है। हालात अभी बेपटरी है। एसडीएम नानपारा ने समिति पर पहुंचकर किसानों से वार्ता की है। इलाके में यूरिया की खेप पहुंचने के बाद समितियां पर वितरण शुरू हुआ। सहकारी संघ पर यूरिया पहुंचने से किसानो को राहत मिली है।ब्लाक नवाबगंज के बाबागंज, रूपईडीहा, बरवलिया,जमोग, वीरपुर,सोरहिया,सहित ग्रामीणों के इलाके के किसानों को धान,उर्द, मकई, अरहर, गन्ना,हेतु उर्वरक के लिए भटकना पड़ रहा था। निजी दुकानों पर किसानों का शोषण भी ...