अयोध्या, अगस्त 6 -- रौजागांव। रुदौली और आसपास के किसानों को यूरिया उचित मूल्य पर नहीं दिये जाने के विरोध में सपा नेता और अधिवक्ता विनोद कुमार लोधी ने मंगलवार को रुदौली तहसील में धरना शुरू कर दिया। यूरिया की कालाबाजारी और बढ़ती कृषि समस्याओं को लेकर शुरू किये गए धरने में दर्जनों किसान भी शामिल हुए। किसानों ने जमकर नारेबाजी की। धरना दे रहे विनोद लोधी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रुदौली और आसपास के क्षेत्रों में किसानों को यूरिया उचित मूल्य पर नहीं मिल पा रही है। गोदामों से मिली भगत कर खुलेआम काला बाजारी की जा रही है, लेकिन शासन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने कहा कि अगर किसान को उसका हक नहीं मिलेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से यूरिया की कालाबाजारी की जांच कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। च...