लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- बिजुआ। ब्लाक में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। मंगलवार को बी पैक्स बस्तोली और मालपुर बी पैक्स पर सुबह 6 बजे से ही किसानों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ इस कदर बढ़ गयी कि किसानों में जमकर हंगामा हुआ सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को काबू किया। बारिश के मौसम में धान रोपाई का कार्य जोरो से चल रहा है। ऐसे में किसानों में यूरिया के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। मंगलवार को सुबह से ही समितियों पर किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। किसानों की बड़ी संख्या के कारण धक्का-मुक्की और हंगामा शुरू हो गया। केंद्र प्रभारी ने स्थिति को देखते हुए पुलिस को बुलाया। पुलिसकर्मियों ने किसानों को लाइन में लगाने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...