सिद्धार्थ, अगस्त 18 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश से जिले के किसानों को धान की फसल में यूरिया छिड़काव की सख्त जरूरत है। ऐसे में यूरिया खाद की मांग बढ़ गई है। जिले के अधिकांश साधन सहकारी समितियों से यूरिया नदारद है। जहां उपलब्ध है वहां किसानों की लंबी लंबी लाइन लग रही है। लाइन में घंटों मशक्कत के बाद भी एक से दो बोरी यूरिया मिल रही है। वहीं अधिकतर किसान लाइन में लगने के बाद भी खाद न मिलने से निराश हो वापस घर लौट रहे हैं। जिले में सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर खाद के लिए भीड़ उमड़ रही है। कई समितियों पर खाद न होने से ताला लटका हुआ है। परेशान किसान शासन-प्रशासन को कोसते हुए मजबूरन निजी खाद दुकानों से खरीद के लिए परेशान हैं। वही मौके का लाभ उठाकर कुछ निजी दुकानदार मनमानी कीमत पर खाद बेच रहे हैं हांलाकि ...