बहराइच, अगस्त 19 -- मिहींपुरवा नायब तहसीलदार और मोतीपुर पुलिस ने रास्ता खुलवाया 500 बोरी आई थी यूरिया और जुट गए थे दो हजार किसान मिहींपुरवा, संवाददाता। यूरिया संकट से बेहाल किसानों का गुस्सा मंगलवार को भड़क गया। किसानों की भीड़ ने समितियों और प्राइवेट दुकानों पर हंगामा किया। किसानों को संभालने में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए। मिहींपुरवा में किसान सड़क जाम करके बैठ गए। रास्ता रोक कर दिया। आवागमन ठप हो गया। नायब तहसीलदार और मोतीपुर पुलिस ने स्थिति संभाली। सुजौली में प्राइवेट दुकान पर अधिक कीमत लेने पर जबरदसत हंगामा हो गया। पुलिस ने मोर्चा संभाला। इस बीच दुकानदार दुकान से भाग खड़ा हुआ। विशेश्वरगंज में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार को किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मिहींपुरवा (बी पैक्स) में सुबह छह बजे से किसानों ...