मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शहीद छकौड़ीलाल साह सभागार में शनिवार को प्रमुख मधुमाला कुमारी की अध्यक्षता में पंसस की बैठक हुई। संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान सदस्यों ने प्रखंड में यूरिया की घोर किल्लत और कालाबाजारी से दुकानदार द्वारा बिक्री करने का मुद्दा उठाया। सदस्यों ने कहा कि देवरिया पूर्वी, फतेहाबाद, सरैया, कमलपुरा पंचायत समेत अन्य पंचायतों में कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। पारू उत्तरी पंचायत के सदस्य वसी आलम प्यारे भाई ने सीएचसी प्रभारी से मलेरिया और कालाजार की दवा छिड़काव कराने की मांग की। उस्ती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने गंडक के जर्जर हो चुके रिंग बांध की मरम्मत करवाने की मांग की। पंदेह पंचायत के सदस्य भाग्यनारायण ठाकुर ने जर...