मुंगेर, सितम्बर 23 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। प्रत्येक वर्ष किसानों को प्रखंड कार्यालय स्थित बिस्कोमान गोदाम से यूरिया खाद आसानी से मिल जाती थी, पर इस बार आवंटन ही नहीं मिला है , जिससे किसानों के बीच यूरिया खाद की किल्लत बताई जा रही है। किसान मुकेश कुमार लक्ष्मण मंडल ने बताया कि दो-तीन दिन चक्कर लगाने के बाद यूरिया खाद मिलती है तो वहीं कई किसानों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि 266 की जगह 370 रुपए में यूरिया खाद खड़गपुर बाजार से लाया हूं। हालांकि विभाग यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी से साफ इनकार कर रही है। जबकि कई किसान अधिक दामों में यूरिया खरीदने की बात बता रहे हैं। हवेली खड़गपुर प्रखंड में दर्जनों खाद विक्रेता है पर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी को यह भी पता नहीं है कि फिलहाल कितना दुकानदारों के पास स्टॉक है। किसान सुबोध कुमार ने ...