बलरामपुर, जून 23 -- बलरामपुर संवाददाता। यूरिया के कालाबाजारी की शिकायत को जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने संज्ञान में लिया है। जिला कृषि अधिकारी के निरीक्षण में शिकायत सही मिलने पर उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने बताया कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का स्पष्ट निर्देश है कि किसानों को निर्धारित मूल्य पर समस्त प्रकार की उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं। जबरन किसी को अन्य कोई उत्पादन लेने के लिए मजबूर न करें। उन्होंने बताया कि जिसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। कहा कि शिकायत मिली थी कि रेहरा क्षेत्र में यूरिया विक्रेता अधिक मूल्य उर्वरक बेच रहे हैं साथ ही किसानों को जबरन जिंक ऊर्जा भी बेचा जा रहा है। बताया कि डीएम पवन अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल मौके पर निरीक्...