पीलीभीत, जुलाई 22 -- नगर पंचायत मझोला के पूर्व चेयरमैन राम औतार अग्रवाल और गन्नाराज्यमंत्री के जिला प्रतिनिधि ने डीएम और जिला कृषि अधिकारी को पत्र भेजकर यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने एवं जबरन अन्य सामानों की टैगिंग से निजात दिलाने की मांग की है। शासन के निर्धारित रेट से करीब 20 रुपए ऊपर ब्लैक में यूरिया लेने और 25000 हजार का अन्य माल 55000 रुपए में टैगिंग करके लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है और न लेने पर यूरिया नहीं दी गई। ज्ञापन में कहा गया कि जिले में यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग और जबरन अन्य सामानों की टैगिंग इस प्रकार से की जा रही है जिससे किसानों को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। खाद के फुटकर विक्रेता उक्त मामले में बिना गल्ती के पिस रहे हैं और सरकार की अकारण बदनामी हो रही है। पूर्व चेयरमैन ने मांग की है कि ब्लैक मार्केटिंग...