पलामू, अगस्त 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी ने कहा है कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारध धान की खेती हरा भरा है। परंतु दुर्भाग्य है कि किसान यूरिया को लेकर काफी परेशान है। किसान महंगें दामों पर यूरिया की खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि यूरिया की कालाबाजारी करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। साथ ही किसानों को उचित मूल्य पर मुहैया कराया जाए। ताकि किसानों का मेहनत बेकार नहीं जाए। किसानों को उचित मूल्य यूरिया उपलब्ध नहीं कराई जाएगी तो बाध्य होकर पार्टी आंदोलन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...