गाजीपुर, अगस्त 31 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर बहु-उद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड, खड़वाडीह से यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर रात 9:32 बजे निरंकार मौर्य अपर जिला सहकारी अधिकारी ने खड़वाडीह समिति पर पहुंचकर ग्रामीणों के सामाने में गोदाम में रखी यूरिया के स्टॉकी जांच किया। जांच के दौरान गोदाम खुला मिला। समिति पर 30 अगस्त को चालान संख्या 184/8 से 250 बोरी यूरिया (इफ्को प्रदायकर्ता) पीसीएफ गाजीपुर द्वारा भेजा गया था। गोदाम की जांच के समय गोदाम में 250 बोरी यूरिया के सापेक्ष 226 (दो सौ छब्बीस) बोरी यूरिया भौतिक रूप से पायी गयी और आपूर्ति के सापेक्ष 24 बोरी यूरिया गोदाम में कम पायी गयी। गोदाम को सील करके सभापति खड़वाडीह की अभिरक्षा में सौपा गया। गोदाम के इ...