बदायूं, अगस्त 11 -- एक किसान खाद की दुकान से यूरिया का कट्टा लेने गया था वहां किसान को ओवररेटिंग का विरोध करना पड़ गया। गाली-गलौज कर रहे दुकानदार का वीडियो बना रहे किसान दुकानदार ने मोबाइल छीन लिया। किसान संगठन ने जिला कृषि अधिकारी से की शिकायत की। थाना जरीफनगर पुलिस को दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मोरुबाला निवासी इन्द्रपाल पुत्र मान सिंह ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को दूधवां निवासी सत्यपाल पुत्र सियाराम की खाद की दुकान पर यूरिया लेने गया था तो दुकानदार सत्यपाल ने इफको यूरिया के कट्टे की कीमत 525 रुपए बताई तो मैंने कहा कि यह तो 266.50 रुपए में मिलती है तो इसी बात पर दुकानदार सत्यपाल गाली-गलौज करने लगे और मेरे साथ हाथापाई की। मोबाइल से वीडियो बनाया तो छीन लिया। पीड़ित किसान ने किसान यूनियन स...