मैनपुरी, जून 3 -- जनपद में टॉप-20 यूरिया खाद खरीदने वाले किसानों एवं बिक्री करने वाले दुकानदारों की जांच चल रही है। दुकानदार ये नहीं बता पा रहे हैं कि उन्होंने किसानों को यूरिया किस आधार पर वितरित की। दुकान के अन्य अभिलेख न दिखाने एवं अपना पक्ष न रखने पर दो दुकानदारों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि शेख फर्टिलाइजर्स सिकंदरपुर से अनुराग पुत्र ग्रीशचंद्र ने 48 बोरी यूरिया खरीदी। कृष्णा खाद भंडार करहल से नीलम पत्नी दीपक कुमार ने 45 और विनायक इंटरप्राइजेज कुरावली से अनीता पत्नी नरेशचंद्र पाठक ने 40 बोरी यूरिया खरीदी। इन दुकानों और खाद खरीदने वाले किसानों का आधार और भू अभिलेख का सत्यापन जांच अधिकारी गौरव शाक्य द्वारा किया जा रहा है। मै. शेख फर्टिलाइजर्स सिकंदरपुर और मै. कृष्णा खाद भंडार के संचालकों...