बस्ती, अगस्त 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिले में यूरिया खाद की अधिक खपत करने वाले किसानों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जुलाई में 261 लोगों ने एक मीट्रिक टन से अधिक यूरिया खरीदा, जिसमें 38 लोग 10 बार से ज्यादा कतार में खड़े हुए। मंत्री ने ऐसे किसानों का सत्यापन कराने का आदेश दिया है, ताकि जोत से अधिक खाद लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई और रिकवरी की जा सके। कृषि मंत्री ने जिले के दौरे पर यूरिया खाद की उपलब्धता और दुरुपयोग पर कड़ा रुख अपनाया। लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। पिछले साल की तुलना में इस बार 6 प्रतिशत अधिक यूरिया आवंटित किया गया है और गोदामों में 5544 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक मौजूद है...