सोनभद्र, अगस्त 18 -- बभनी/दुद्धी, हिसं। जिले में प्रशासन के लाख दावे बावजूद भी यूरिया कि किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है। जगह-जगह यूरिया नहीं मिलने के चलते किसानों की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दुद्धी व बभनी में किसानों ने खाद नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। विकास खंड बभनी में खाद वितरण व्यवस्था से क्षुब्ध किसानों ने रविवार को बभनी लैम्पस पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही चैनपुर लैम्पस पर भी सुबह से किसानों ने खाद के इंतजार में बैठे रहे। बभनी लैम्पस पर दोपहर में किसानों ने खाद के लिए प्रदर्शन किया। ग्रामीण किसान दशाराम, भैयाराम, रामजीत, लालजी, विशाल कुमार, रामलल्लू, विजय, रविन्द्र, दिनेश ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खाद उपलब्ध कराने की...