बहराइच, अगस्त 21 -- 500 बोरी यूरिया और 1500 किसान जुट रहे, मारामारी प्राइवेट दुकानों पर अधिक मूल्य वसूले जाने की शिकायत किसान दिवस पर किसानों ने डीएम से किल्लत दूर करने की फरियाद की बहराइच/कैसरगंज । यूरिया किल्लत पर किसान भड़क गए। भारी भीड़ और लम्बी लाइन लगाने के बावजूद खाद नहीं मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। कैसरगंज थाना अंतर्गत साधन सहकारी समिति बदरौली में बुधवार को खाद वितरण के समय किसानों ने सचिव व उनके सहयोगियो पर हमला बोल दिया। जिसमें सचिव अयोध्या प्रसाद, शंकर सिंहव राज सिंह सहित कई लोग घायल हो गये। हालात को नियंत्रित करने को पुलिस बेबस रही। बुधवार की सुबह से साधन सहकारी समिति बदरौली मे यूरिया के लिए ग्रामीणो की भीड लगी हुई थी।सचिव अयोध्या प्रसाद ने सौ लोगों को टोकन बांट कर खाद बांटना शुरू किया लेकिन भीड अनियंत्रित हो गयी। पुलिस की ...