हाथरस, सितम्बर 2 -- सीडीओ ने जिला कृषि अधिकारी व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारितता के साथ उर्वरक विक्रेताओं के यहॉं आकस्मिक छापेमारी करते हुए उच्च गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित दरों पर उर्वरकों की बिक्री सुनिश्चित करायी गयी। सहकारी समिति, हाथरस जंक्शन का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय श्री समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, समिति आंकिक पंकज कुमार शर्मा उपस्थित मिले। फर्म पर यूरिया-419 बैग तथा बायो पोटास के 600 बैग पाये गये, जिनका पॉस मशीन में प्रदर्शित स्टॉक से मिलान किया गया। बिक्री पंजिका के अवलोकन पर पाया गया कि सचिव द्वारा कृशकों की खतौनी/जोत बही का अंकन पंजिका में नहीं किया जा रहा है। इस हेतु सम्बन्धित सचिव को तीन सितंबर तक अभिलेख पूर्ण करते हुए पंजिका का अवलोकन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इफको नेनो डीएपी-यूरिया का व्यापक प...