गंगापार, अगस्त 19 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। धान की रोपाई के बाद खेतों में खाद की बढ़ती जरूरत को देखते हुए किसान इन दिनों यूरिया और डीएपी की किल्लत से जूझ रहे हैं। सरकारी सहकारी समितियों पर खाद की आपूर्ति सुचारू न होने के कारण किसानों को सुबह से ही लाइन में लगना पड़ रहा है, लेकिन कई बार घंटों इंतजार करने के बावजूद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। सोमवार को जब खूंटा स्थित सहकारी समिति पर यूरिया खाद आने की सूचना फैली तो सुबह से ही भारी संख्या में किसान लाइन में पहुंच गए। किसी को खाद मिली, तो कई किसान निराश होकर घर लौटे। यही स्थिति इटवा, सुजनी समोधा और पिपराव से जुड़े किसानों को भी झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि, समितियों पर खाद वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही। स्थानीय किसानों का कहना है कि, समिति कर्मचारी अपने...