प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज। यूरिडा की टीम ने बुधवार को प्रयागराज में निर्माणाधीन सीएम ग्रिड योजना अंतर्गत फेज एक व दो के तहत निर्माणाधीन छह सड़कों का निरीक्षण किया। यूरिडा के मुख्य अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में धर्मवीर मूर्ति से पोर्ट स्टेशन. प्रीतमनगर में धूमनगंज थाना से दुर्गापूजा मैदान होते हुए अबूबकरपुर मोड़, केंद्रांचल गेट से विवेकानन्द चौराहा होते हुए एआरके टावर एवं टैगोर टाउन में केपी इंटर कॉलेज के सामने से जवाहर लाल नेहरू रोड तक कृति स्कैनिंग से सीएमपी डिग्री कॉलेज के पीछे एवं लिडिल रोड को देखा। निरीक्षण के बाद अब राइट्स लिमिटेज थर्ड पार्टी के तौर पर निर्माणाधीन मार्गों की गुणवत्ता की जांच करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...