नई दिल्ली, फरवरी 24 -- बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खान पान की खराब आदतें, आजकल कई लोगों के लिए यूरिक एसिड बढ़ने का कारण बन रही हैं। यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से लोगों के लिए जोड़ों में दर्द के साथ हार्ट और किडनी से जुड़ी समस्याओं का जोखिम भी बढ़ जाता है। शरीर में यूरिक एसिड का लेवल हाई होने पर व्यक्ति को अपने खान-पान का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। यूरिक एसिड से पीड़ित लोगों को डाइट से कुछ खास दालों को दूर करने की सलाह हमेशा दी जाती है। अगर आप भी यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं तो आइए जान लीजिए किन दालों से आपको तुरंत करना चाहिए परहेज।यूरिक एसिड बढ़ने पर किन दालों को खाने से बचना चाहिएछोले यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने पर व्यक्ति को छोले खाने से परहेज करना चाहिए। जर्नल ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड रिसर्च के अनुसार, छोले ...