मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- मधेपुरा। यूभीके कॉलेज कडामा आलमनगर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण और सदाचार मुक्त माहौल में चल रही है। केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ. माधवेंद्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को प्रथम पाली में 1345 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 1422 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी विद्यार्थियों का मोबाइल फोन और बैग परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही लेकर सुरक्षित कमरे में रख दिया जाता है। भीषण ठंड को देखते हुए महाविद्यालय परिसर से बाहर अभिभावकों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। फोटो। यूभीके कॉलेज करामा में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देते परीक्षार्थी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...