मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रिटायरीज यूनियन की आम बैठक आमगोला जलसा सभागार में बुधवार को सम्पन्न हुई। इसमें एसोसिएशन का नाम बदले जाने पर सहमति बनी। साथ ही सेवानिवृत हो चुके अधिकारियों और कर्मियों के पेंशन पुनर्निधारण सहित कई मांगों पर चर्चा की गई। इसके बाद इन मांगों से संबंधित एक ज्ञापन तैयार कर बैंक प्रबंधन को भेजे का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की शुरुआत एसोसिएशन के नाम बदले जाने हुई। इस सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। इसकी जानकारी ऑल इण्डिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डीएन त्रिवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का इस महीने विलय कर दिया गया। इसलिए यूनियन का नाम बिहार ग्रामीण बैंक रिटायरीज यूनियन कर दिया गया। ...