आगरा, दिसम्बर 15 -- गंजडुंडवारा के गांव गनेशपुर में आयोजित क्रिकेट मैच की श्रंखला यूबीएच स्पोर्टस ने लगतार तीन मैच जीतकर श्रंखला अपने नाम कर ली। सोमवार को गनेशपुर के मैदान पर यूबीएच स्पोर्टस व बरेली स्टेडियम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। श्रंखला के तीन अलग-अलग मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच राहुल, अंकित और अलीशान रहे। बेस्ट बल्लेबाज का खिताब राहुल व बेस्ट बॉलर का खिताब अली इब्राहिम को मिला। श्रंखला में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब तीन मैच में नौ विकेट लेने वाले अली इब्राहिम को मिला। क्रिकेट श्रंखला के दौरान अकादमी के अध्यक्ष मोहम्मद अतहर अली, सपा के जिला महासचिव विनय कुशवाह, सपा की अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असहाब हुसैन, कोच मोहसिन हुसैन व बरेली स्टेडियम के कोच निनेश भारद्वाज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...