मऊ, सितम्बर 27 -- मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में उद्यमियों ने यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा घोसी द्वारा बिना किसी ठोस कारण के आवेदनपत्र निरस्त किए जाने का मामला उठाया। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित ब्रांच के मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही निरस्त किए गए समस्त आवेदनपत्रों की जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने निवेश प्रस्तावों से संबंधित समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समस्त उद्यमियों से भी कहा कि प्रोडक्शन कार्य शुरू करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं। एनएच-29 पर बढ़ुआ गोदाम औ...