आगरा, दिसम्बर 9 -- लखनऊ मुख्यालय से जिले को यूपी 112 के लिए छह स्कॉर्पियो उपलब्ध कराई गई हैं। आधुनिक उपकरणों व कैमरों से लैस इन सभी वाहनों को मंगलवार को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया है। इन वाहनों पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ भी किया। लखनऊ मुख्यालय से मिले डायल 112 के स्कॉर्पियो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सभी नए स्कार्पियो वाहन पूरी तरह से आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एवं कैमरों से लैस हैं। इससे जनपद में और अधिक प्रभावी पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ेगी। अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण करने में मदद मिलेगी। एसपी ने पुलिस वाहनों पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया। उन्हें उनके कर्तव्यों व दायित्वों के संबंध में विस्तार से बताया। इस मौक...