प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 24 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण यानी एसआईआर के तहत अभी तक 15.44 करोड़ मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण कर दिया है। वहीं बीएलओ ने एप के माध्यम से अब तक 4.29 करोड़ फॉर्म का डिजिटलीकरण कर दिया है। सोमवार को फॉर्म वितरण की समीक्षा मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा की और सख्त निर्देश दिए कि हर हाल में चार दिसंबर तक फॉर्म को भरवाकर जमा कराने का कार्य किया जाए । झांसी, आगरा, बाराबंकी, जौनपुर, इटावा, चित्रकूट, कासगंज, अलीगढ़, सहारनपुर, अमरोहा, कुशीनगर, कौशांबी, गोरखपुर, कन्नौज व ललितपुर समेत कई अन्य जिलों में कई बूथ पर बीएलओ ने शत प्रतिशत फॉर्म का डिजिटलीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वह काम में तेजी लाएं और निर्धारित तारीख चार दिसंबर तक फॉर्म भरवाकर जमा कराएं। स...