कौशाम्बी, फरवरी 19 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज से पूरामुफ्ती होते हुए प्रयागराज के लिए यूपी 70 व यूपी 73 नंबर प्लेट वाले वाहनों को ही प्रवेश मिल रहा है। बाकी अन्य जिलों व प्रदेशों के वाहनों को टोल प्लाजा से प्रयागराज की ओर प्रवेश दिया जा रहा है। जगह-जगह बैरियर लगा होने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। सही जानकारी भी नहीं उनको दी जा रही है। बुधवार को भी भोर से ही हाईवे पर भीषण जाम के चलते प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर हाईवे स्थित चाकवन गांव के पास से पुलिस ने सड़क डायवर्जन कर दिया। जिसके चलते हाईवे के चाकवन चौराहे से भरवारी मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई। इसके साथ ही कोखराज भरवारी मार्ग पर भी बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया। सभी बाहरी गाड़ियां जो कानपुर की ओर से प्रयागराज जा रही थीं उन्हें कोखराज टोल प्लाजा से होते हुए नवाबगंज, फाफा...