वार्ता, फरवरी 25 -- कांग्रेस ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में आरक्षित वर्ग के बच्चों के साथ अन्याय हुआ है और उनके लिए निर्धारित कोटे में अनारक्षित वर्ग के युवकों की भर्ती की गई है, जो संविधान का उल्लंघन है इसलिए इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। राज्य सरकार आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ धोखा कर रही है और उन्हें मानकों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। तनुज पुनिया ने कहा, "यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का एक नया घोटाला सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भर्ती में 18500 आरक्षित सीटों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को नौकरी मिलनी थी लेकिन इसमें से केवल 2637 सीटों पर ही आरक्षण लागू कि...