बदायूं, मई 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर पीयरी में कुछ लोगों ने एक युवक को खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने जब युवक को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट और अभद्रता की। इस घटना में पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल की तहरीर पर 6 महिलाओं समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कार्रवाई की शुरू कर दी है। पीआरवी 5403 पर तैनात कांस्टेबल अंकुर कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह चौकी नंबर चार के पास ड्यूटी पर थे, तभी गांव जमालपुर पीयरी के रहने वाले वीरपाल ने सूचना दी कि कुछ लोग उसके भाई सुम्मेरी को मेन रास्ते के पास खंभे से बांधकर पीट रहे हैं। सूचना मिलते ही कांस्टेबल अंकुर अपने साथी सिपाही सद्दाम मलिक और चालक भुवनेश्वर के साथ मौ...