प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- कोहंडौर। थाना क्षेत्र के कांधरपुर इलाके में एक पीआरवी चालक होमगार्ड ने दो बार ट्रांसफर के बाद फिर पोस्टिंग करा लिया। कोहंडौर इलाके की ही एक महिला ने यूपी-112 के जिला प्रभारी प्रदीप कुमार को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि पीआरवी चालक का इलाके की कुछ महिलाओं से अवैध संबंध है। वहां पर वह पीआरवी लेकर जाता है। पीआरवी घंटों वहीं खड़ी रहती है। शिकायत के बाद यूपी-112 प्रभारी प्रदीप कुमार ने मंगलवार शाम गांव पहुंचकर आसपास के लोगों से बयान लिया। उन्होंने बताया कि अभी आरोपों की जांच की जा रही है। साक्ष्य के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...