वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 15 -- होली के दिन मदद के लिए यूपी में एक लाख से अधिक लोगों ने कंट्रोल रूम 112 पर फ़ोन किया। इसके ज़रिए 84127 स्थानों पर मदद के लिए पहुंची। यूपी पुलिस ने इन आंकड़ों के साथ दावा किया कि नागरिकों का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी-112 प्रणाली की तकनीक, अन्‍य आपात सेवाओं से इण्‍टीग्रेशन, पीआरवी की संख्‍या में बढ़ोतरी, सूचना देने वाले के नाम गोपनीय रखने से लोगो का विश्वास बढ़ा है। पुलिस के मुताबिक 14 मार्च को होली के दिन पर 84,127 इवेंट्स दर्ज हुए और 1,34,617 कॉल आई। साल 2024 में 34,704 स्थानों पर मदद के लिए फ़ोन आए थे । ये इस साल की तुलना में बहुत कम थे।होली का खुमार बना काल, सड़क हादसों में 9 की मौत प्रयागराज में होली के जश्न के बीच सड़क हादसों ने 9 जिंदगियां छीन लीं। शुक्रवार और शनिवार क...