प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- पुलिस लाइन से शुक्रवार को एसपी दीपक भूकर मुख्यालय से जिले को प्राप्त यूपी-112 के 12 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नए वाहन उन स्थान पर उपलब्ध कराए गए हैं जो 'कंडम' श्रेणी में आ चुके थे। इस मौके पर एसपी ने कहा कि यह वाहन जनपद की फुट पेट्रोलिंग क्षमता, आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र, रेस्पॉन्स टाइम को और अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इनके संचालन से पुलिस बल को घटनास्थल पर त्वरित पहुंचनेमें सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर एएसपी पूर्वी शैलेंद्रलाल, सीओ सिटी प्रशांतराज हुड्डा, यूपी-112 प्रभारी दौलत यादव, आरआई राजीव राय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...