भदोही, दिसम्बर 8 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने के पास जीटी रोड सर्विस लेन पर रविवार की रात बड़ा हादसा टल गया। नशे में धुत स्कार्पियों चालक ने यूपी-112 की गाड़ी में धक्का मार दिया और खुद फ्लाईओवर की दीवाल में टकरा गया। आवाज सुनकर पहुंचे पुलिस के जवानों ने हिरासत में लिया। औराई थाने के पास यूपी-112 की गाड़ी सर्विस लेन पर रविवार की रात नौ बजे खड़ी करके जवान थाने के मेस में भोजन करने गए थे। उसी दौरान औराई से वाराणसी की ओर जा रहे तेज स्कार्पियो चालक ने गाड़ी में धक्का मारा और स्वयं फ्लाईओवर की दीवाल में टकरा गया। जिससे गाड़ी का अगला दो पहिया फस्ट्र हो गया। तेज आवाज सुनकर पुलिस के जवान एवं आसपास के लोग वहां पर एकत्रित हो गए। संयोग ही अच्छा था कि गाड़ी में कोई पुलिस का जवान नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।...