संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने रविवार को पुलिस लाइंस सभागार कक्षा में जनपद के सभी 41 शाखाओं के प्रभारियों व कर्मचारियों संग बैठक की। इस दौरान यूपी 112 के प्रभारी को निर्देश दिया गया कि रिस्पांस टाइम में सुधार करते हुए समय-समय पर यूपी 112 के कर्मियों की जांच करें। यदि अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कोई लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने की रिपोर्ट दें। कार्यालय आंकिक शाखा को टीए/डीए प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। एएसपी ने सीसीटीएनएस के कार्यालय को थानों के डाटा को नियमित सिंक करने, पंजीकृत एफआईआर व गिरफ्तारी तथा नफीस की फीडिंग का डाटा मैच करने, पंजीकृत एफआईआर के घटना स्थल का अक्षांश व देशान्तर पोर्टल पर बिना किसी देरी के फीड करने, बीट प्रहरी एप द्...