भदोही, फरवरी 3 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी की पुलिस माह जनवरी में भी जोन में प्रथम आई है। जबकि प्रदेश स्तरीय रैकिंग में दो अंकों की गिरावट संग सातवां स्थान मिला है। जवानों को फरवरी माह में और बेहतर करने का आह्वान अधिकारियों ने किया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यूपी-112 के जवानों को सुरक्षा को लेकर मुस्तैद किया गया है। जनपद में जनवरी माह में सूचना के पांच मिनट 12 सेकेंड में जिले की पुलिस संबंधित के पास पहुंची। लगातार जोन में प्रथम आने का काम हो रहा है। कहा कि फरवरी में सूबे स्तर पर प्रथम स्थान पर आने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि सरकार की उक्त योजना के कारण मारपीट, अपराधों में कमी देखी जा रही है। पहले मारपीट की घटनाओं में जहां घंटों विलंब से पुलिस पहुंचती थी। वहीं, अब मात्र कुछ ही मिनटों में। ऐसे में प्रदेश सरकार ने ज...