लखनऊ, दिसम्बर 1 -- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए ऐसा ढांचा तैयार कर रही है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य हो जाएगा। देश के कुल एक्सप्रेसवे की 55 प्रतिशत हिस्सेदारी यूपी की होगी। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में काफी आगे निकल जाएगा। इस मौके पर उद्यमियों और बैंकर्स को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। औद्योगिक विकास मंत्री ने सोमवार को एक होटल में इंडियन इंवेस्टर्स फेडरेशन और इंवेस्ट यूपी द्वारा आयोजित बैंकिंग लीडरशिप समिट व अवार्ड समारोह में कहा कि सरकार राज्य वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इसके लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों के बारे म...